Raavan is upcoming Bollywood Movie directed by
Wednesday, May 12, 2010
upcoming in june
Raavan is upcoming Bollywood Movie directed by
Wednesday, April 21, 2010
HOUSE FULL
Housefull Movie has been directed by Sajid Khan.
Watch the exclusive theatric trailer of House Full below.
Friday, April 16, 2010
रामू की दोहरी चूक फूंक- 2
मुख्य कलाकार : सुदीप, अमृता खानविलकर, एहसास चानना, नीरू सिंह, जाकिर हुसैन आदि।
निर्देशक : मिलिंद गदगकर
तकनीकी टीम : पी चंद्रशेखर, प्रशांत बुर्रा, कार्यकारी निर्माता- रियाज हैदर, पाश्र्र्व संगीत- राहुल पंडीरकर
दावा था कि फूंक से ज्यादा खौफनाक होगी फूंक-2, लेकिन इस फिल्म के खौफनाक दृश्यों में हंसी आती रही। खासकर हर डरावने दृश्य की तैयारी में साउंड इफेक्ट के चरम पर पहुंचने के बाद सिहरन के बजाए गुदगुदी लगती है। कह सकते हैं कि राम गोपाल वर्मा से दोहरी चूक हो गई है। पहली चूक तो सिक्वल लाने की है और दूसरी चूक खौफ पैदा न कर पाने की है।
इस फिल्म के बारे में रामू कहते रहे हैं कि मिलिंद का आइडिया उन्हें इतना जोरदार लगा कि उन्होंने निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंप दी। अफसोस की बात है कि मिलिंद अपने आइडिया को पर्दे पर नहीं उतार पाए। रामू ने भी गौर नहीं किया कि फूंक-2 हॉरर फिल्म है या हॉरर के नाम पर कामेडी। किसी ने सही कहा कि जैसी कामेडी फिल्म में लाफ्टर ट्रैक चलता है, पाश्र्र्व से हंसी सुनाई पड़ती रहती है और हम भी हंसने लगते हैं। वैसे ही अब हॉरर फिल्मों में हॉरर ट्रैक चलना चाहिए। साथ में चीख-चित्कार हो तो शायद डर भी लगने लगे।
फूंक-2 में खौफ नहीं है। आत्मा और मनुष्य केबीच का कोई संघर्ष नहीं है, इसलिए रोमांच नहीं होता। फिल्म में कुछ हत्याएं होती हैं, लेकिन उन हत्याओं से भी डर नहीं बढ़ता। पर्दे पर खून की बूंदाबूंदी होती है, फिर भी रगों में खून की गति तेज नहीं होती। फूंक-2 की आत्मा कुछ दृश्यों में स्थिर मुद्रा में आड़ी-तिरछी, उल्टी-सीधी खड़ी, टंगी, बैठी नजर आती है। उसकी निष्क्रियता संभावित खौफ को भी मार देती है। वक्त आ गया है कि रामू और दूसरे निर्देशक हारर फिल्मों की कहानियों पर मेहनत करें। कहानी में घटनाएं रहेंगी, तभी तकनीक से उन्हें खौफनाक बनाया जा सकेगा।
phoonk-2 movie trailer....
Saturday, April 10, 2010
JANE KAHA SE AAYI HAI.........
जाने कहा से आई है
मुख्य कलाकार : रितेश देशमुख, रुसलान मुमताज, जैक्लीन फर्र्नाडीज, विशाल मल्होत्रा, सोनल सहगल, फराह खान, सतीश शाह, सुप्रिया पिलगांवकर
निर्देशक : मिलाप झावेरी
तकनीकी टीम : मुकेश तलरेजा, निखिल अडवाणी
किसी दूसरे ग्रह से एक लड़की का प्यार की तलाश में पृथ्वी पर आने की घटना ही इस फिल्म की काल्पनिक नवीनता है। बाकी फिल्म हिंदी फार्मूले से बाहर नहीं जाती। वही एक दब्बू सा लड़का, अव्यक्त प्यार और फिल्म के अंत में उसका एहसास.. कुल मिलाकर जाने कहां से आई है एक साधारण फिल्म ही निकलती है। फिर भी लेखक-निर्देशक मिलाप झावेरी पहली कोशिश में औसत मनोरंजक फिल्म बनाने में सफल रहते हैं। औसत फिल्मों के इस दौर में यह भी संतोषजनक है।
राजेश पटेल की जिंदगी में प्यार नहीं है। बचपन से ही उसे देखकर लड़कियां बिदकती हैं। किसी प्रकार वह अपने साथ काम कर रही एक लड़की से प्रेम करने के बारे में सोचता है, तभी शुक्र ग्रह से एक लड़की उसकी बांहों में आ गिरती है। वह अपने ग्रह पर खो चुके प्यार की भावना की खोज में पृथ्वी पर आई है। राजेश पटेल की मदद से वह देश के सबसे पापुलर व्यक्ति एक फिल्म स्टार देश से प्रेम करने की युक्ति भिड़ाती है। प्यार, उसके एहसास और फिर उसे जाहिर करने के कंफ्यूजन में फिल्म खत्म होती है। मालूम होता है कि शुक्र ग्रह से आई लड़की तो पृथ्वी पर रह गई। पृथ्वी से कोई और लड़का शुक्र पर चला जाता है।
इधर रितेश लगातार दब्बू और लूजर किस्म की भूमिकाएं निभा रहे हैं। ऐसी भूमिकाओं को वे ठीक से निभाते हैं, लेकिन लूजर आम दर्शकों का चहेता नहीं बन सकता। यही वजह है कि रण में जुझारू रोल में दिखने पर भी दर्शक उन्हें स्वीकार नहीं करते। फिल्मों से बनी इमेज की गिरफ्त में फंसे रितेश टैलेंट का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। जैक्लीन फर्नाडिस सीमित भावों की अभिनेत्री हैं। इस फिल्म में उन्हें ढंग के कपड़े भी नहीं पहनाए गए हैं। पापुलर स्टार के तौर पर देश की भूमिका में रुसलान मुमताज आकर्षित करते हैं। उनमें आधुनिक भोलापन है। वे रोमांटिक भूमिकाओं में अच्छे लग सकते हैं। जाने कहां से आई है का आनंद लेने के लिए हिंदी फिल्मों का शौकीन होना भी जरूरी है, अन्यथा प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, फराह खान और साजिद खान के रेफरेंस से चल रहे हंसी-मजाक आप समझ ही नहीं पाएंगे। मिलाप झावेरी ने अपनी दोस्ती और संपर्क के प्रभाव से उन सभी को जुटा लिया है, लेकिन उन सभी की मौजूदगी फिल्म में कुछ नहीं जोड़ती।
Kites Songs
Bollywood Movies |
Kites Poster....
Kites is upcoming Bollywood movie and most of you are already familier with this name. It is one of the most anticipated movies of Bollywood for year 2010. Starring Hrithik Roshan as the main lead and produced by his father Rakesh Roshan, there are high expectations from this movie. A new face in Bollywood Industry, Barbara Mori will accompany Hrithik in this film. Other co stars include Kangna Ranaut, Kabir Bedi and Anand Tiwari. Directed by Anurag Basu under the popular banner of Film Kraft Production, Kites is releasing on 21st May 2010. Music and songs of Kites are directed by Rajesh Roshan and they are awesome. With fantastic music and one of the best singers like K.K. the music will surely rock everywhere.
Kites Music Album
Album Name- Kites
Music Director- Rajesh Roshan
Lyricist- Nasir Faraz, Asif Ali Beg
No of Songs- 9
Singers- K K, Vishal Dadlani, Rajesh , Suraj Jagan, Hrithik Roshan and Suzanne D’Mello
Label- T Series Music
Format- Audio CD and 320 KBPS MP3
List of Songs
Name of the song and the singer for respective song has been given below.
1. Zindagi Do Pal – KK
2. Dil Kyun Yeh Mera – KK
3. Tum Bhi Ho Wahi – Vishal Dadlani & Suraj Jagan
4. Kites In The Sky – Hrithik Roshan & Suzanne DMello
5. Fire – Rajesh Roshan, Vishal Dadlani & Anushka Manchanda
6. Zindagi Do Pal Ki – Remix – KK
7. Dil Kyun Yeh Mera – Remix – KK
8. Tum Bhi Ho Wahi – Remix – Vishal Dadlani & Suraj Jagan
9. Fire (English Version) – Rajesh Roshan, Vishal Dadlani & Anushka Manchanda
Download Songs of Kites